बातचीत ऑब्जेक्टिव Batchit ka objective

 बातचीत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Batchit ka objective question

बातचीत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Batchit ka objective question 


इस लेख में बातचीत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन - Batchit ka objective question दिया गया है। 

अगर आप कक्षा - 12 ( Class 12th ) में है और बिहार बोर्ड परीक्षा ( Bihar Board Exam ) में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। 

क्योंकि इस लेख में कक्षा बारहवीं के गघखंड पाठ - 1 बातचीत का ऑब्जेक्टिव ( Batchit Ka Objective )  सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते है तो अपने तैयारी को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें। ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो सकें।

इस Website पर आपको Class 10th एवं Class 12th के सभी विषयों का ऑब्जेक्टिव ( Objective ) सब्जेक्टिव ( Subjective ) लघु उत्तरीय एवम दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का क्वेश्चन आंसर मिल जायेगा।

एक नजर इस पर भी डालें: चैप्टर का ओवरव्यू 

• कक्षा -12 हिन्दी 

• दिगंत भाग - 2 

• पाठ - 1

• [ गघखंड ]

• पाठ का नाम: बातचीत

• लेखक का नाम: बालकृष्ण भट्ट 

• लेखक का जन्म: 23 जून 1844 ।

• लेखक का निवास स्थान: इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 

• लेखक के माता का नाम: पार्वती देवी 

• लेखक के पिता का नाम: बेनी प्रसाद भट्ट 

Class 12th hindi chapter 1 batchit ka objective question 

1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?

(A) एकांकी

(B) कहानी

(C) यात्रा संस्मरण

(D) ललित निबंध

उत्तर: (D) ललित निबंध


2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ?

(A) प्रसाद युग

(B) भारतेंदु युग

(C) द्विवेदी युग

(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

उत्तर: (B) भारतेंदु युग


3. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना

उत्तर: (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना 


4. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?

(A) तर्क

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता

(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

उत्तर: (C) आत्मीयता

5. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-

(A) 23 जून, 1884 को

(B) 23 जून, 1844 को

(C) 20 जुलाई, 1902 को

(D) 18 दिसम्बर, 1834 को

उत्तर: (B) 23 जून, 1844 को


6. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है-

(A) अलकृष्ण भट्ट कीसंयोगिता

(B) प्रतापनारायण मिश्र की

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की

उत्तर: (C) श्रीनिवास दास की 


7. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ अजान एक सुजान

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु

उत्तर: (D) परीक्षा गुरु


8. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?

(A) रेल का विकट खेल

(B) कछुआ धरम

(C) रेणुका

(D) प्राच्यविद्या

उत्तर: (A) रेल का विकट खेल 


9. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?

(A) प्रताप

(B) कर्मवीर

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) ज्योत्सना

उत्तर: (C) हिन्दी प्रदीप


10. ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?

(A) आलोचना

(B) गीत

(C) शोध

(D) निबंध

उत्तर: (D) निबंध 


Class 12th ka hindi ka objective question 


11. राबिंसन कुसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

(A) फ्राइडे के

(B) सन्डे के

(C) एडीसन के

(D) स्टील के

उत्तर: (A) फ्राइडे के


12: ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है –

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) बालकृष्ण भट्ट

उत्तर: (D) बालकृष्ण भट्ट


13. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है ?

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) बातचीत की शैली 


14. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ० नगेंद्र

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) रामविलास शर्मा

उत्तर: (C) रामचंद्र शुक्ल


15. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है ?

(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश

(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश

(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश

उत्तर: (B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश


16. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

(A) आर्यावर्त्त

(B) हुँकार

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) पंजाब केसरी

उत्तर: (C) हिन्दी प्रदीप


17. बालकृष्ण ने ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया ?

(A) 1877

(B) 1888

(C) 1890

(D) 1894

उत्तर: (A) 1877


18. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?

(A) पद्मावती

(B) वेणी संहार

(C) मेघदूतम्

(D) मेघनाथ वध

उत्तर: (C) मेघदूतम्


19. कौन-सा उपयास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?

(A) मैला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

उत्तर: (C) सौ अजान एक सुजान


20. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?

(A) भजन

(B) नांदी पाठ

(C) मंगलाचरण

(D) आरती

उत्तर: (B) नांदी पाठ


Bihar Board Class 12th 100 marks hindi objective question 


21. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला ?

(A) 10 वर्ष तक

(B) 12 वर्ष तक

(C) 16 वर्ष तक

(D) 18 वर्ष तक

उत्तर: (C) 16 वर्ष तक 


22. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा ?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) स्पेंसर

(D) मिल्टन

उत्तर: (B) बेन जानसन


23. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) मिल्टन

(D) स्पेंसर

उत्तर: (A) एडीसन


24. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

उत्तर: (A) दो


25. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ? 

(A) क्रोधपूर्ण

(B) भारी और बोझिल

(C) हल्का और स्वच्छ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) हल्का और स्वच्छ


26. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है ?

(A) श्रवणशक्ति

(B) वाक्शक्ति

(C) दिव्यशक्ति

(D) स्मरणशक्ति

उत्तर: (B) वाक्शक्ति


27. 'आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?

(A) अफ्रीका के

(B) भारत के

(C) यूरोप के

(D) कनाडा के

उत्तर: (C) यूरोप के


28. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है ?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

उत्तर: (D) आधुनिक काल


दिगंत भाग -2 | कक्षा -12 हिंदी | पाठ -1 | बातचीत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन| Batchit ka objective question 

अपने दोस्तों के पास इसे शेयर करें। और अपने सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर जरूर करें।